Tuesday, 29 July 2014
हम दर्द ऐ माँ
जय भारत माँ
जय गंगा माँ
जय नारी माँ
जय गौ माँ ।।
माँ तुम्हारा ये प्यार है
हम लोगो का संस्कार है ।।
माँ तुम्हारा जो आशीर्वाद है
हमारे दिल मे आपका वास है ।।
माँ हमारे दिल की धङकन मे
तुम्हारे जीवन की तस्वीर है ।।
माँ हम तुम्हे अवश्य बचायेंगे
माँ तुम्हारे दूघ की ताकत को
दुनिया को दिखलायेंगे ।।
हम भारत माँ के वीर है
हम नारी माँ के पूत है
हम गौ माँ के सपूत है
हम गंगा माँ के दूत है ।।
हमने लाल दूध पिया है नारी माँ का
हमने पीला दूध पिया है गौ माँ का
हमने सफेद दूध पिया है गंगा माँ का
हमने हरा दूध पिया है भारत माँ का ।।
इस दूध की ताकत का अंदाज नही
दुश्मन की छाती को फाङे
हम पर ये अहसान नही
हमने लाल दूध पिया है नारी माँ का ।।
About Admin of the Blog:
Bhagavan is the founder of NewEduSub .He is a Tech Geek, SEO Expert, Web Designer and a Pro Blogger. Contact Him Here
0 comments:
Post a Comment